Posts

Showing posts from August, 2020

अगर आप भी भगवान गणेश की प्रतिमा घर में विराजते हैं तो इन बातों की जानकारी आपको जरूर होना चाहिए?

Image
Do you know?? क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि भगवान गणेश की तस्वीरों और मूर्तियों में उनकी सूंड दाई या कुछ में बाई ओर होती है और कोई मे सीधी सूंड वाले गणेश भगवान भी होते हैं क्या कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों अगर नहीं सोचा है तो आइए आपको इसकी पूरी जानकारी आज आपको देते हैं अक्सर श्री गणेश की प्रतिमा लाने से पूर्व या घर में स्थापना से पूर्व यह सवाल सामने आता है कि श्री गणेशजी की कौन सी सूंड वाली प्रतिमा होनी चाहिए जिसकी घर में पूजा की जाए दाईं सूंड या बाईं सूंड  यानी किस तरफ सूंड वाले श्री गणेश पूजनीय हैं घर में? आइए जानें वैसे  भगवान श्री गणेश सारे रूप में पूज्यनीय है लेकिन कुछ रूपों में भगवान गणेश जी  को पूज्य ने योगऔर उनकी विधिवत सेवा करने योग्य याचक ही नहीं रहते जिसके कारण उनकी घर में पूजा  कर पाना मुमकिन नहीं है आइए हम जानते हैं घर में पूजा योग मूर्ति कौन सी होती है और मंदिर में पूजा करने वाली मूर्ति कौन सी होती है और घर में और मंदिर में दोनों जगह पूजा योग करने वाली  प्रतिमा कौन सी होती है भगवान गणेश जी की विद्वानों का कहना है दाईं सूंड : जिस मूर्ति में सूंड के अ...