बहुमूल्य पत्थर

आसमान से गिरा करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का पत्थर 11 फरवरी 2020 को राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर पुलिस थाना इलाके के फौलादपुर क्षेत्र में सुबह करीब 5:00 बजे खगोलीय घटना हुई थी। कई लोगों ने देखा कि सुबह अचानक तेज रोशनी के साथ उल्का पिंड को आसमान से जमीन की ओर गिरते हुए देखा था। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जालोर जिले के सांचोर शहर में शुक्रवार सुबह करीब सवा 6 बजे आसमान से तेज धमाके के साथ बमनुमा आकार उल्का पिंड का हिस्सा गिरने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई थी. आसमान से गिरे इस उल्का पिंड की आवाज इतनी तेज थी कि करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में धमाका सुनाई दिया गया था. .स्थानीय नागरिक अजमल देवासी के अनुसार, सुबह करीब सवा 6 बजे आसमान से कुछ गिरा, जिसकी आवाज बहुत तेज थी जैसे कोई प्लेन आकर गिरा हो. जबरदस्त धमाका हुआ हालांकि किसी को मालूम भी नहीं चला कि क्या गिरा. आसपास में देखा तो जहां पर जमीन में देखने से खड्डा बना हुआ था.और इसके गिरने से जमीन के उस स्थान में 1 फुट गहरा गड्ढा बन गया थाऐसे में विस्फोटक जैसी वस्तु से भी इनकार नहीं कि...